विद्यार्थियों के लिए 15 गुड हैबिट , जो एक छात्र को सफल बनाती हैं .

 विद्यार्थियों की अच्छी आदतें ही देश के भविष्य और परिवार की खुशियों के लिए आवश्यक है . आप अच्छी आदतों से अपना भविष्य और आने वाला कल को खुशियों से भर सकते हैं. विद्यार्थी जीवन ही किसी भी मनुष्य के निर्माण और विकास की आधारशिला होता है . इंसान अपने विद्यार्थी जीवन में ही अपने चरित्र का निर्माण करता है. विद्यार्थी जीवन में इंसान की सफलता व असफलता सब कुछ उसकी बुरी और अच्छी आदतों पर निर्भर करती है . यदि आप भविष्य में अपने लिए और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह केवल और केवल आपकी दैनिक आदतों पर निर्भर है . आप अपनी अच्छी आदतों द्वारा आज कुछ अच्छा करते हैं तो आप अपने आने वाले कल को एक बेहतर भविष्य में बदल सकते हैं. 

आइए जानते हैं उन 15 दैनिक आदतों के बारे में जो छात्र जीवन में बेहद जरूरी है.


विद्यार्थियों के लिए 15 गुड हैबिट , जो एक छात्र को सफल बनाती हैं .

1-  सुबह जल्दी सो कर उठे -

जल्दी सो कर उठना किसी भी इंसान को सकारात्मक बना सकता है. खास तौर पर विद्यार्थियों का सुबह जल्दी उठना उनको तरोताजा रखता है. जल्दी उठने पर आपको स्कूल जाने से पहले काफी हद मिलता है जिसमें आप अच्छे से नहाना , नाश्ता करना और अध्यापक द्वारा दिए गए होमवर्क का रिविजन कर सकते हैं .

2- अपनी पढ़ाई का लक्ष्य निर्धारित करें -

विद्यार्थी बिना लक्ष्य निर्धारित किए अच्छी तरह से पढ़ाई पर फोकस नहीं कर सकता है. इसलिए विद्यार्थी को सबसे पहले अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए.

3 - नियमित स्कूल जाना -

विद्यार्थी को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नियामित तौर पर स्कूल जाना चाहिए. इसका सबसे बड़ा लाभ होगा कि आप पर काम का बोझ नही रहता और आप पढ़ाई में पीछे नहीं रहते , और आपको हर विषय की पूर्ण जानकारी रहती है .

4 - नियमित रूप से पढ़ना -

नियमित रूप से पढ़ना एक अच्छी आदत होती है . रोज पढ़ाई करना आसान होता है . इससे ज्ञान बढ़ने के साथ आपके ऊपर काम का बहुत ज्यादा बोझ नही रहता है. परीक्षा के समय आपको दूसरे बच्चों की तरह रात में देर तक नहीं जागना होगा .

5 - पॉजिटिव सोच रखे -

सदा अपनी सोच को सकारात्मक रखे और खुद को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें .अच्छी सोच वाले व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहता है. हमेशा सकारात्मक रहे कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है . आप केवल नदी के किनारे बैठ कर सोचने से नदी पार नहीं कर सकते इसके लिए आपको नदी में उतरना होगा .

6 - पढ़ाई का समय निर्धारित करें -

पढ़ाई करने के लिए एक समय निर्धारित करना बेहद आवश्यक है . अपनी सुविधानुसार एक ऐसा समय चुने जब शोरशराबा न होता हो . इससे पढ़ाई पर आपका मस्तिष्क 100% केंद्रित रहेगा .

7 - बड़ों का सम्मान करें -

जहां बड़ों का सम्मान होता है उस घर में खुशियां सदा बनी रही है और बड़ों का आशीर्वाद उस पर हमेशा बना रहता है .बड़ों का अपमान करने वाले जीवन में कभी खुश नहीं रहते. इसलिए सदैव मीठी वाणी कि उपयोग करते हुए बड़ों का सम्मान करें .

विद्यार्थियों के लिए 15 गुड हैबिट , जो एक छात्र को सफल बनाती हैं .

8 - गलत आदतों वाले बच्चों से दूरी बना ले -

आजकल बीड़ी सिगरेट का चलन काफी बढ़ गया है. बहुत से युवा अपने छात्र जीवन से ही इसका उपयोग करने लगते है जिस कारण वह अपने और अपने परिवार का जीवन नरक बना लेते है . ऐसे छात्रों के संम्पर्क में नहीं रहना चाहिए साथ ही उनसे तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए.

9 - साफ और स्वच्छ रहना -

साफ कपड़े पहनना और प्रतिदिन स्नान करने से व्यक्तित्व निखरता है .अपने रुम को प्रतिदिन साफ करें .

10 - अपनी वस्तुओं को निर्धारित स्थान पर रखें -

समय बचाने के लिए आपको अपना सामान निर्धारित स्थान पर ही रखना चाहिए. ऐसा करके आप प्रतिदिन काफी समय बचा सकते हैं .

11  - अपने ज्ञान में वृद्धि करना -

समय बहुत तेजी से बदल रहा है. आपको भी समय के अनुसार चलने के लिए दुनिया में हर रोज हो रहे आविष्कारों के बारे में जानना चचाहिए .

12 - कभी किसी से अपनी तुलना न करे -

कभी भी किसी को किसी और से अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए . इससे हीन भावना बढ़ती है .कोई भी 100% परफेक्ट नही होता है. कोई गणित में अच्छा करता है तो कोई साइंस में ,तो किसी को आर्ट पसंद है .

13 - बिना पूछे प्रश्न का उत्तर न दे -

बिना बात किसी बात का उत्तर नहीं देना चाहिए जब तक कि आपसे उस प्रश्न का उत्तर न पूछा जाए . हर बात समय पर अच्छी लगती है बिना बात किसी का उत्तर देना आपको हंसी का पात्र भी बना सकता है.

14  - गलती होने पर क्षमा मांगना -

गलती सब से होती है .लेकिन बड़ा वही है जो अपनी गलती होने पर क्षमा मां लें .गलती करने पर क्षमा न मांगना बात को और बिगाड़ देता है जिस कारण मानसिक तनाव हो जाता है .गलती हो जाने पर अपनी गलती माने और उसे सही करने का प्रयास करें .

15 - सोशल मीडिया का इस्तेमाल -

आज के दौर में अगर हम मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बात न करें तो शायद बात पूरी नहीं होगी . मोबाइल फोन का इस्तेमाल किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है .जब तक कि हम इसका इस्तेमाल केवल अपने काम और ज्ञान को बढ़ाने के लिए करते हैं .अगर इसका इस्तेमाल एक लत के रूप में होने लगता है तो यह आपके उज्ज्वल भविष्य को कब अंधेरे में ले जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा .इसलिए इसका इस्तेमाल केवल अपने ज्ञान बढ़ाने के लिए करें न कि एक लत के रूप में .

आपको हमारे द्वारा सुझाए गए 15 सुझाव कैसे लगे कॉमेंट करके अवश्य बताएं .

इन्हें भी पढ़े -







Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.