टॉप 3 ग्रेट फिलॉसफर कोट्स इन हिंदी .

दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति सांसारिक  ज्ञान , व्यवहारिक ज्ञान , आध्यत्मिक ज्ञान , मतलब आप किसी भी क्षेत्र में सफलता ,खुद को पहचाना चाहते हैं तो शायद ही आपको Socrates, Plato, Aristotl को पढ़ने के बाद किसी और की की जरूरत महसूस हो . ये तीनों ही आपने आप सद्गुण संपन्न है . इस पोस्ट में केवल 30 चुनिंदा  Quotes लिखे हैं लेकिन इनका हर विचार एक नए अनुभव का एहसास करता है.

 टॉप 3 ग्रेट फिलॉसफर कोट्स इन हिंदी . Top 3 Great philosopher Quotes In Hindi.

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

महान दार्शनिक सुकरात के महान विचार . Socrates Quotes.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

1 - " अगर सम्मान पाना चाहते हो , तो दूसरों के साथ वही व्यवहार करे जैसा बनने का आप दिखावा करते हैं ." 

Socrates.


2 - " सभी लोगों की आत्मा अमर है , लेकिन जो व्यक्ति नेक होते हैं उनकी आत्मा दिव्य और अमर होती है ." 

Socrates.


3 - " बहुत अधिक इच्छाएं रखने का मतलब है आपने अंदर बहुत अधिक नफरत को पैदा करना ." 

Socrates.


4 - " मैं किसी को कुछ नहीं सीखा सकता हूँ लेकिन मैं उन्हें सोचने पर मजबूर कर सकता हूँ ." 

Socrates.


5 - " झूठे शब्द ना केवल बुरे होते है , बल्कि वे आपकी आत्मा तक को गंदा कर देते हैं ." 

Socrates.


6 - " मित्रता सबसे मत कीजिए लेकिन जब भी जिस से कीजिए उसके साथ मजबूती से अंत तक साथ रहिए ." 

Socrates.


7 - " जो भी शादी कीजिए अगर आपकी पत्नी अच्छी हुई तो आपको खुशियां मिलेंगी और यदि आपकी पत्नी अच्छी ना हुई तो आप दार्शनिक बन जाओगे ." 

Socrates.


8 - " सच्चा ज्ञान यह जानने में मौजूद है कि आप कुछ नहीं जानते है ."

Socrates.


9 - " किसी प्रश्न को समझने का मतलब है आप आधा उत्तर जानते हैं ." 

Socrates.


10 - "मजबूत बुद्धि के व्यक्ति विचारों पर , साधारण बुद्धि के व्यक्ति घटनाओं पर और छोटी बुद्धि वाले लोगों पर बाते करते हैं .

Socrates.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


 महान दार्शनिक प्लेटो के अनमोल विचार. Plato Quotes.

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

11 - " साहस ये जानना है कि किससे नहीं डरना है ." 

Plato.


12 - " ईमानदारी अधिकतर बेईमानी से कम लाभदायक होती है " .

Plato.


13 - " अभ्यास ही सब कुछ है ." 

Plato.


14 - " इस दुनिया में हर चीज एक खेल है . " 

Plato.


15 - " मेरा मानना है कि आपका मौन सहमति है . "

Plato.


16 - " इंसान का जीवन तीन चीजों का मिश्रण है . चाहत  , भावनाए और जानकारी ." 

Plato.


17 - " काम की शुरुआत करना ही उसका सबसे महत्वपूर्ण भाग है ."

Plato.


18 - " एक नायक सौ में एक पैदा होता है , एक बुद्धिमान व्यक्ति हजारों में एक पाया जाता है ,लेकिन एक सम्पूर्ण व्यक्ति शायद लाखों में भी ना मिले ." 

Plato.


19 - " अगर इंसान शिक्षा की अपेक्षा करता है तो वह लंगडाते हुए अपने जीवन के अंत की तरफ बढ़ता है ."

Plato.


20 - " अच्छे आदमी के साथ बुरा नहीं हो सकता , ना ही इस जीवन में ना ही मरने के बाद . " 

Plato.

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


महान दार्शनिक अरस्तु के अनमोल विचार . Aristotle Quotes.

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

21 - " सभी भुगतान युक्त नौकरियां दिमाग को अवशोषित व अयोग्य बनाती हैंं ." 

Aristotle.


22 - " मनुष्य सभी जीवों में सबसे दयालु और सज्जन है . लेकिन यदि कानून और न्याय ना हों तो वे सबसे खराब बन जाते हैं ."

Aristotle.


23 - " संकोच युवाओं का आभूषण है , लेकिन बड़ी उम्र के लोगों के लिए यह धिक्कार है . " 

Aristotle.


24 - " जो सभी का मित्र होता है वह किसी का मित्र नही होता है ."

Aristotle.


25 - " शिक्षा की जड़े तो कड़वी हैं लेकिन इसका फल सदैव मीठा होता है . " 

Aristotle.


26 - " जिसने अपने भय पर विजय प्राप्त कर ली ,वह स्वतंत्र हो जायेगा . " 

Plato.


27 - "  जो व्यक्ति एकांत में प्रसन्न है वो या तो जंगली जानवर है या फिर भगवान . " 

Aristotle.


28 - " कोई भी क्रोधित हो सकता है . यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस की बात नहीं है और यह आसान भी नहीं हैं . " 

Aristotle.


29 - " स्वयं का ज्ञान ही हर ज्ञान / बुद्धिमत्ता की शुरुआत हैं ."

Plato.


30 - " हमारी खुशियां केवल हम पर ही निर्भर करती हैं ."
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इन्हें भी पढ़े -









Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.