संकट मोचन पवनपुत्र हनुमान 16 स्टेट्स इन हिंदी.
संकट हारी पवनपुत्र हनुमान - हनुमान जी को कलयुग में सबसे बड़ी शक्ति के रूप में माना जाता है.वह बल बुद्धि के दाता है . उनकी भक्ति तथा स्मरण से बुरी शक्तियां निकट नहीं आती . विपत्ति में घिर जाने पर हनुमान नाम का जाप करने से वह विपत्ति दूर हो जाती है . बड़े से बड़े दुखों को दूर करने का एकमात्र उपय हनुमान जी भक्ति तथा शरणशक्ति है.
संकट मोचन पवनपुत्र हनुमान 16 स्टेट्स इन हिंदी.
1 - " दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं."
2 - " स्वर्ग में देवता भी उसका आभिनंदन करते हैं जो हर पल हनुमान जी की वंदना करते हैं."
3 - " कण कण में विष्णु बसें जन जन में प्रभु राम , प्राणों में माँ जानकी , मन में बसे हनुमान."
4 - " जिनका प्रभु राम को वरदान हैं , गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं , संकट मोचन वो हनुमान है."
5 - " मंगल को जन्में मंगल ही करते मंगलमय भगवान - जय हनुमान."
6 - " पवन पुत्र जिनका नाम है ; तिरूपति जिनका धाम हैं , स्वामी जिनके राम हैं , बड़े वो भक्त महान हैं."
7 - " लीला रचने वाले को राजाराम कहते हैं संकट हरने वाले को राम भक्त हनुमान कहते हैं."
8 - " विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान - भक्त वह निर्भर है जिसका ईश्वर है पवन पुत्र हनुमान।"
हनुमान जी स्टेट्स इन हिंदी - हनुमान जी के विचार.
9 - " अपने सीने में बसा लिया जिसने प्रभु राम को , ऐसी प्रभु भक्ति न देखी है , नमन राम भक्त हनुमान को."
10 - " इस संसार में मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं है हनुमान मेरी रक्षा करो है मेरे हनुमान."
11 - " सब मुश्किलों पर भारी एक गदाधारी."
12 - " हनुमान है नाम महान , हनुमान करे बेडा पार , जो जपता है नाम हनुमान का , होते सब दिन उसके एक समान."
13 - " बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है , दर पर आते ही दूर अज्ञान होता है राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है."
14 - " बड़ी बरकत है , हनुमान तेरे इश्क में जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है."
15 - " अंधेरें में भी रास्ता होगा जिसका हनुमान से वास्ता होगा."
16 - " उदास होता हूं , पर होने नहीं देते . मेरे हनुमान मुझे कभी रोने नहीं देते ."
Comments
Post a Comment