Julius Caesar Thoughts In Hindi ; जूलियस सीजर के अनमोल उच्च विचार .
जूलियस सीजर को इतिहास में है ऐसे शख्स के तौर पर जाना जाता है जिसने रोम पर शासन किया . उन्होंने अपना करियर पुजारी के तौर पर शुरु किया लेकिन बाद में रोमन सेना में शामिल होकर एशिया के अभियान पर निकल गए . जूलियस सीजर ने ही दुनिया को एक कैलेंडर दिया ,जिसमे 12 महीने और 365 दिन होते हैं .
आइए जानते है दुनिया के बड़े हिस्से पर राज करने वाले बहादुर और ज्ञानी जूलियस सीजर के विचारों के बारे में.
1 - " ताकत से शासन नही हो सकता , सफल शासन के लिए ज्ञान और विवेक की आवश्यकता होती है ."
Julius Caesar .
2 - " शत्रु को मानसिक और आर्थिक इतना तोड़ दो कि वो तुम्हारे खिलाफ उठने की सोच भी न सके ."
Julius Caesar .
3 - " असंभव को संभव बनाने वाले ही वीर कहलाते है ."
Julius Caesar .
4 - वीरों को समूचा विश्व नमन करता है ; क्योंंकि वो डर को हराकर अपने मार्ग पे अडिग रहते हैं और सफल हो जाते हैं ."
Julius Caesar .
5- " एक सफल राजा को उसके देशवासियों का विश्वासपात्र होना चाहिए. इससे देश का विकास होता है ."
Julius Caesar .
6 - " मेहनत से सोई हुई किस्मत को भी जगाया जा सकता है . "
Julius Caesar.
7 - " सफल व्यक्ति दूसरों से खुद का आकलन नही करता , बल्कि दूसरे उससे अपना आकलन करते हैं ."
Julius Caesar .
8- " जीतने का प्रयास करो पर लालच नही ; खुद पर भरोसा रखो अहंकार नही. समय पर निशाना साधो पर इतंजार नही ."
Julius Caesar .
9 - " हार और दु:ख जिदंगी के एक कटु सत्य है इनके साथ जिदंगी जीना सीखो ."
Julius Caesar .
10 - " मृत्यु निश्चित है , जब होनी होगी तब ही होगी ."
Julius Caesar.
11 - " आँख बंद करके विश्वास करना जहर पीने जैसा है ."
Julius Caesar .
12 - " यह सम्पूर्ण विश्व मानव जाति के लिए अनमोल धरोहर है , और यहां सुशासन और शांति ही मानव का लक्ष्य होना चाहिए ."
Julius Caesar.
13 - " मुकद्दर तकदीर है , जिंदगी नही ."
Julius Caesar .
14 - " शासन सत्यता से ही करना चाहिए ; पर राजनीति में कुटिलता का समावेश ही शासन को सफल बनाता है ."
Julius Caesar .
15 - " अनुभव सबसे बहतरीन शिक्षक है ."
Julius Caesar .
16 - " सीजर की पत्नी को संदेह से ऊपर होना चाहिए."
Julius Caesar.
17 - " मुझे देशद्रोह पसंद है लेकिन देशद्रोही से नसरत है ."
Julius Caesar.
18 - " पुरुष स्वेच्छा से विश्वास करते हैं कि वे क्या चाहते हैं."
Julius Caesar.
19 - " कोई भी इतना बहादुर नहीं है कि वह किसी अप्रत्याशित चीज से परेशान न हो ."
Julius Caesar.
20 - " युद्ध में ,महत्व की घटनाएं तुच्छ कारणों का परिणाम है ."
Julius Caesar.
Julius Caesar के चुनिंदा Quotes आपको कैसे लगे हमे जरुर बताए साथ ही शेयर जरुर करे .
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment