रसूल अल्लहा का आखिरी हज का खुत्वा .



मैदान ए अराफात (मक्का )में 9 जिहिलज्ज ,10 हिजरी को मोहमम्द 
सल.अलैहि वसल्लम ने हज का आखिरी खुत्वा दिया था .
बहुत ही अहम संदेश दिया था . गौर से पढ़े  , हर बात पढ़े और सोचे कि कितना अहम संदेश दिया था .
(1) ऐ लोगों : सुनों , मुझे नही लगता के अगले साल में तुम्हारे दरमियान मौजूद हूंगा , मेरी बातों को गौर से सुनो और इनको उन लोगों तक पहुचाओ जो यहां नही पहुंच सके .
(2) ऐ लोगों : जिस तरह ये आज का दिन ये महीना और ये जगह इज्जत और हुरमत वाले हैं , बिल्कुल उसी तरह दूसरे मुसलमानों की जिंदगी इज्जत और हुरमत वाले है . "तुम उसको छोड़ नही सकते " 
(3) लोगों के माल और अमानतें उनको वापस दो .
(4) किसी को तंग ना करो , किसी का नुकसान ना करो , ताकि तुम भी महफूज रहो .
(5) याद रखो , तुम्हें अल्लहा से मिलना हैं और अल्लहा तुम से तुम्हारे आमाल के बारे में सवाल करेगा .
(6) अल्लहा ने सूद ( ब्याज) को ख़त्म कर दिया , इसलिए आज से सारा सूद माफ (ख़त्म )कर दो .
(7) तुम औरतों पर हक रखते हो , और वो तुम पर हक रखती हैं , जब वो अपने हुकूम पूरे कर रही है तो तुम भी उनकी सारी जिम्मेदारियां पूरी करो .
(8) औरतों के बारे में नरमी अख्तियार करो , क्योंंकि वो तुम्हारी शराकत दार और बेलौस खिदमत गुजार रहती हैं .
(9) ऐ लोगो : मेरी बात गौर से सुनो , सिर्फ अल्लहा की इबादत करो , 5 फर्ज नमाजे पूरी रखो , रमजान के रोजे रखो और जकात अदा करते रहो ,अगर इस्तेताअत हो तो हज करो .
(10) कभी जिना के करीब भी मत जाना .
(11) हर मुसलमान दूसरे मुसलमान का भाई है , तुम सब अल्लहा की नजर में बराबर हो ,बरतरी सिर्फ तकवे की वजह से है .
(12) याद रखो : तुम सब को एक दिन अल्लहा के सामने अपने अमल की जबाब देही के लिए हाजिर होना है , खबरदार रहो ; मेरे बाद गुमराह ना हो जाना .
(13) याद रखना : मेरे बाद कोई नबी नही आने वाला , ना कोई दीन लाया जाएगा , मेरी बाते अच्छी तरह समझ लो .
(14) मै तुम्हारे लिए दो चीजे छोड़ कर जा रहा हूं  कुरआन और मेरी सुन्नत ,अगर तुमने उनकी पैरवी की तो कभी गुमराह नही होगें .
(15) सुनो : तुम लोग जो मौजूद हो इस बात को अगले लोगों तक पहुंचाना , और वो फिर से अगले लोगों तक पहुंचाए . और ये मुमकिन है के बाद वाले मेरी बात को पहले वालों से ज्यादा वेहतर समझे सके ( अमल करें ) 

ऐ अल्लहा : गवाह रहना ,मैने तेरा पैगाम तेरे वन्दो तक पहुंचा दिया: हम पर भी फर्ज है . इस पैगाम को सुने ,समझे अमल करे ,और इसको दूसरों तक भी भेजे ताकि अहम बाते सीखे .

( या रब दुनिया के मुसलमानो की परेशनियांं दूर कर और उनको अखिरत में कामयाबी अता कर और तेरे सिवा किसी का मोहताज ना बना  ,अमीन .)

Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.