World most expensive watch ? 5 मिनट में बिकी ,224 करोड़ रुपए की दुनिया की सबसे महंगी घड़ी.

  • दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की नीलामी सिर्फ 5 मिनट में पूरी.
  • घड़ी की नीलामी से आई पूरी रकम दान की जाएगी.
आपको पता है ,दुनिया की सबसे महंगी घड़ी 224 करोड़ रुपये की है. स्विट्ज़रलैंड में पिछले दिनों नीलामी में यह घड़ी 224 करोड़ रुपए में बिकी .यह दुनिया में किसी भी रिस्टवॉच (हाथ घड़ी ) के लिए दी गई अब तक की सबसे बड़ी रकम है .इसे दुनिया की सबसे महंगी घड़ी भी माना जा रहा है हालांंकि यह पूरी रकम एक चैरिटी में दान की जाएगी .
Only watch - नाम की इस चैरिटी नीलामी का आयोजन जिनेवा में किया गया,पाटेक फिलिप की इस घड़ी grandmaster chime 6300A-010 को खास तौर पर इस चैरिटी निलामी के लिए तैयार किया गया था.
यह नीलामी शनिवार को जिनेवा के फोट सीजंस होटल डेस बर्गल में हुई ,इस घड़ी को बिकने में मात्र पांच मिनट लगे .
उम्मीद की जा रही थी कि यह घड़ी 2.5 से 3 मिलियन स्विस फ्रैंक में बिक सकती है .
224 करोड़ रुपए की घड़ी की खासियत-

यह घड़ी समय बताने के अलावा 20 अलग तरह के फीचर्स के साथ आती है ,इसमें एक खास रिगंटोन ,एक मिनट रिपीटर ,4 डिजिट ईयर डिस्प्ले वाला खास कैलेंडर ,सेकेंड टाइम जोन और 24 घंटे व मिनट सब डायल जैसे फीचर्स दिए गए हैं .
घड़ी का सबसे खास फीचर्स इसका फ्रंट और बैक डायल है -एक सैमन और दूसरा ब्लैक कलर का है . इन्हें फिल्प या रिवर्स भी किया जा सकता है .

Comments

Tranding Now

Best Discipline Quotes : अनुशासन पर अनमोल कथन .

Leo Tolstoy Best Thoughts ; लियो टॉलस्टॉय( लेखक) के विचार .

Aristotle Best Quotes ; अरस्तु के महान विचार .

Plato Best Quotes ; प्लेटो के उच्च विचार .

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

डब्ल्यू. क्लेमेंट स्टोन के 20 अनमोल विचार ; W. Clement Stone 20 Best Quotes In Hindi

इक्ता प्रथा क्या है , कब और किसने शुरु की ..