Strange laws of countries ,देशों के अजीब कानून .

यह तो हम सभी जानते हैं कि हर देश के अपने नियम और कानून होते हैं. कानून होते तो लोगों की भलाई के लिए हैऔर सच बात भी यही है कि अगर कानून नही होते तो वह के लोग बहुत परेशानी पैदा कर सकते हैं. लेकिन कुछ कानून कितने अजीब हो सकते है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है ,बताते हैं ऐसे ही 20 अनोखे कानूनों के बारे में.




  1. जापान में लोगों का मोटा होना अवैध है, वह पर 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति की की कमर 32 और महिला की कमर 36 से अधिक नही होनी चाहिए.
  2.  थाईलैंड में पैसों के ऊपर पैर रखना अपराध है.
  3.  सिंगापुर में आप च्यूइंगम नही खा सकते पूरे सिंगापुर में च्युइंगम खाना बैन है.
  4. स्विट्ज़रलैंड में रात 10 बजे के बाद  टॉयलेट फ्लश नही कर सकते हैंं.

  5. समो नाम के एक देश में अपनी पत्नी का जन्म दिन भूलना गैर कानूनी है.
  6.  ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में आप अपने घर के खराब बल्व को खुद नही बदल सकते, इसके लिए आपको सर्टिफाइड इलेक्ट्रीशियन को बुलाना होगा .
  7. फ्रांस में आप मुर्दोंं से शादी कर सकते हैं .
  8. जर्मन के शानदार हाइवे ,जर्मन आजो वंध एक बहुत शानदार हाइवे है और यह पर कोई भी स्पीड लिमिट नही है लेकिन आपको इस हाइवे कार चलाते समय इस बात का ध्यान रखना होगा की आपकी कार का पेट्रोल खत्म ना हो ,ऐसा होने पर जुर्माना तथा ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीने के लिए अवैध हो जाएगा.
  9. फ्रांस में कोई अपने पिग का नाम नेपोलियन नही रख सकता ,अगर कोई ऐसा करता है तो सजा भुगतनी होगीं.
  10. नॉर्थ कोरिया में ब्लू कलर की जीन्स पहनना अवैध है.
  11.  क्यूबा में पुलिस और सैनिक का फोटो लेना गैर कानूनी है .
  12. मिलान देश मे अगर आप सड़क पर चल रहे हैं तो आपको  मुस्कुराना होगा ऐसा नही करने पर जुर्माना लग सकता है.
  13. ओकला होमा देश में अगर आप शाम 7 बजे के बाद नहाते है तो आपके बाथ टब में आपके साथ गधा होना चाहिए.
  14. स्पेन,नीदरलैंड़ ,फ्रांस,कोरेशिया में नंगे होकर घूम सकते हैं.
  15. जापान में अगर कोई व्यक्ति लाइन तोड़ता है तो वह पर ऐसा करना अपराध है और जुर्माना देना होगा.
  16. चाइना मे अमीर आदमी अपने बदले किसी और को जेल भेज सकता है अगर वो राजी हो तो .
  17. रोमानिया मेंं अगर आप की कार बहार से गंदी है तो आप पर जुर्माना लगना तय है.
  18. स्पेन मेंं जो लोग नजर कि चश्मा लगा कर कार चलाते है उनको कार चलाते समय एक और चश्मा रखना होता है.
  19. सऊदी अरब में लड़का लड़की हाथ पकड़ कर नही घूम सकते.
  20. चाइना के संघाई में लाल कर रखना गैर कानूनी है ऐसा करने पर जेल हो सकती है .

Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.