JNU, तथा भारत के टॉप यूनिवर्सिटी की हॉस्टल और मेस की फीस जानते हैं आप .

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल और मेस (खाना) की फीस बढ़ाने के बाद से छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसके साथ ही उनका कहना है कि बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए ,लेकिन किया आप जानते है की JNU में कितनी फीस बढ़ा दी है जिसके खिलाफ छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे है .इसके साथ ही भारत टॉप विवि मेंं हॉस्टल और मेस फीस इस तरह से है.

  1. JNU - JNU की एनआईआरएफ रैंकिंग -2 है.
  • मेस डिपोजिट (रिफंडेबल)-5,500
  • मेस बिल प्रति माह -2,500
  • हॉस्टल फीस 
  • पहले सिंगल बेड के लिए 2,740और डबल बेड के लिए 2,620
  • अब सिंगल बेड के लिए 11,400 और डबल बेड के लिए 7,800 
  • पानी और बिजली का बिल भी जोड़ा जाएगा इसके अलावा जो पहले नही था .
2. अलीगढ़ मुस्लिम विवि. (AMU)
रैंकिंग -4
  •  मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) -2,500 रुपये 
  • मेस बिल प्रति माह -1,800रुपये 
  • हॉस्टल फीस -1,850रुपये 
3. बनारस हिन्दू विवि(BHU)
रैंकिग-3
  • मेस डिपोजिट (रिफंडेबल )-नही है .
  • मेस बिल प्रति माह -2,700रुपये 
  • हॉस्टल फीस -3000रुपये 
4. हैदराबाद केंद्रीय विवि .(HCU)
 रैंकिंग 4
  • मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) 2,500रुपये 
  • मेस बिल प्रति माह - 1,800रुपये 
  • हॉस्टल फीस -1,850
5.जामिया मिल्लिया इस्लामिया(JMI)
रैंकिंग 12
  • मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) 500
  • मेस बिल प्रति माह 2,250रुपये 
हॉस्टल फीस 6,750
6.दिल्ली विवि (DU)
रैंकिंग 13 
  • मेस डिपोजिट(रिफंडेबल) 5,000से 10,000 रुपये तक 
  • मेस बिल प्रति माह 1,500 से 4,000 रुपये तक 
  • हॉस्टल फीस 5000से 55,000 रुपये तक 
7.तेजपुुुर विवि(TU) 
रैंकिंग 29 
  • मेस डिपोजिट (रिफंडेबल)-3,000
  • मेस बिल प्रति माह -1,500रुपये 
  • हॉस्टल फीस -4000 से 6,000 रुपये
8. विनोदा भाबा विवि(VBU)
रैंकिंग 37
  • मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) -500
  • मेस बिल प्रतिमाह -2,100रुपये 
  • हॉस्टल फीस 2,400(गर्ल्स हॉस्टल के लिए तीन बेड -5,400 और दो बेड-7,200)
9. नॉर्थ ईस्ट हिल विवि (NEHU)
रैंकिंग 39
  • मेस डिपोजिट (रिफंडेबल )-4,200 रूपये
  • मेस बिल प्रतिमाह -1,700
  • हॉस्टल फीस - 1,800 रुपये (यू जी व पी जी) 2,520 (रिसर्च)
10.  पांडिचेरी विवि(PU)
रैंकिंग 48
  • मेस डिपोजिट (रिफंडेबल)-3,000रुपये
  • मेस बिल प्रतिमाह 1,950रुपये 
  • हॉस्टल फीस 1,900 रुपये पीजी,2,800(रिसर्च)
सभी UNIVERSITY के हॉस्टल और मेस के जो आंकडे येे सभी लगभग (थोड़ा बहुुुत ऊपर नीचे ) है.
इसमे बिजली और पानी नही जोड़ा गया है.
DU सभी 20 हॉस्टलों में फीस अलग -अलग होती है .

Comments

Tranding Now

दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ दार्शनिकों के 40 चुनिंदा अनमोल विचार.

चे ग्वेरा के क्रांतिकारी अनमोल विचार ; Che Guevara Thoughts In Hindi .

न्यायविद और दार्शनिक जेरेमी बेंथम के अनमोल विचार : Jeremy Bentham Quotes In Hindi.

जॉन स्टुअर्ट मिल के 20 अनमोल उद्धरण : John Stuart Mill 20 Uplifting Quotes In Hindi.

इतिहास के सबसे क्रूर राजा चंगेज खान के अनमोल विचार.

Herbert Spencer Quotes In Hindi : हरबर्ट स्पेंसर के अनमोल विचार.

अरुणा असफ अली के अनमोल विचार ; Aruna Asaf Ali Quotes In Hindi.