JNU, तथा भारत के टॉप यूनिवर्सिटी की हॉस्टल और मेस की फीस जानते हैं आप .
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल और मेस (खाना) की फीस बढ़ाने के बाद से छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसके साथ ही उनका कहना है कि बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए ,लेकिन किया आप जानते है की JNU में कितनी फीस बढ़ा दी है जिसके खिलाफ छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे है .इसके साथ ही भारत टॉप विवि मेंं हॉस्टल और मेस फीस इस तरह से है.
- JNU - JNU की एनआईआरएफ रैंकिंग -2 है.
- मेस डिपोजिट (रिफंडेबल)-5,500
- मेस बिल प्रति माह -2,500
- हॉस्टल फीस
- पहले सिंगल बेड के लिए 2,740और डबल बेड के लिए 2,620
- अब सिंगल बेड के लिए 11,400 और डबल बेड के लिए 7,800
- पानी और बिजली का बिल भी जोड़ा जाएगा इसके अलावा जो पहले नही था .
रैंकिंग -4
- मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) -2,500 रुपये
- मेस बिल प्रति माह -1,800रुपये
- हॉस्टल फीस -1,850रुपये
रैंकिग-3
4. हैदराबाद केंद्रीय विवि .(HCU)
रैंकिंग 4
- मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) 2,500रुपये
- मेस बिल प्रति माह - 1,800रुपये
- हॉस्टल फीस -1,850
रैंकिंग 12
6.दिल्ली विवि (DU)
रैंकिंग 13
- मेस डिपोजिट(रिफंडेबल) 5,000से 10,000 रुपये तक
- मेस बिल प्रति माह 1,500 से 4,000 रुपये तक
- हॉस्टल फीस 5000से 55,000 रुपये तक
रैंकिंग 29
- मेस डिपोजिट (रिफंडेबल)-3,000
- मेस बिल प्रति माह -1,500रुपये
- हॉस्टल फीस -4000 से 6,000 रुपये
रैंकिंग 37
- मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) -500
- मेस बिल प्रतिमाह -2,100रुपये
- हॉस्टल फीस 2,400(गर्ल्स हॉस्टल के लिए तीन बेड -5,400 और दो बेड-7,200)
रैंकिंग 39
- मेस डिपोजिट (रिफंडेबल )-4,200 रूपये
- मेस बिल प्रतिमाह -1,700
- हॉस्टल फीस - 1,800 रुपये (यू जी व पी जी) 2,520 (रिसर्च)
रैंकिंग 48
- मेस डिपोजिट (रिफंडेबल)-3,000रुपये
- मेस बिल प्रतिमाह 1,950रुपये
- हॉस्टल फीस 1,900 रुपये पीजी,2,800(रिसर्च)
इसमे बिजली और पानी नही जोड़ा गया है.
DU सभी 20 हॉस्टलों में फीस अलग -अलग होती है .
Comments
Post a Comment