50 ब्रेकअप कोट्स .
किसी को नीचा दिखाना मेरी फितरत में नही , और मुझे नीचा दिखा कर बच जाए ये उसकी किस्मत में नहीं . एक बार जो मेरे दिल से उतर जाता है , वह मेरे सामने खड़ा रहे तब भी मुझे नजर नही आता . गम की चादर हटाओ और जरा देखो, बाहर औरों के दर्द से तुम्हारा दर्द कम है. चिंगारी को हवा देने की आदत नहीं है हमारी , हक की बात पर आग लगाने का दम रखते है . जो कुछ भी तुमसे छीना जा सकता है , समझना तुम्हारा था ही नही . जीवन के अच्छे दिनों में कभी भी उन लोगों को न भूलें जो बुरे दिनों में आपके साथ थे . बिना कसूर के ही सजा मिलती है...जनाब तब..तकलीफ तो होगी ना . तुम खास थे इसलिए लड़े तुमसे ,पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने देते .... मिलकर बिछड़ना ठीक नही लगता इसलिए मोहब्बत में दिल नही लगता . दुनिया में कम ही लोग होते हैंं ..जो जैसे लगते है वैसे ही होते हैं... नादान से दोस्ती कीजिए क्योंंकि मुसीबत के वक्त समझदार साथ नही देता . जिंदगी बहुत खूबसूरत है, इसे बेकार की बातों और झगड़ो में बर्बाद मत करो... किसी को परेशान देखकर अगर आपको तकलीफ होती है तो यकीन मानिए ' ईश्वर ने ' आपको इं...